जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: कामां विधानसभा के कामां व गांव सबलाना में कोरोना से दो अलग- अलग व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिवारों को पूर्व प्रधान जलीस खान, पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल एवं तहसीलदार चतरूमल मीणा के द्वारा पीड़ितों के घर पहुंच कर एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी गई साथ ही मृतकों की पत्नियों को पेंशन, नाबालिग बच्चों को पेंशन और पढ़ाई के लिए सहायता के दस्तावेज़ दिए गए।
पूर्व प्रधान एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जलीस खान ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनहित के फैसले लेते हुए सराहनीय कदम उठाया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनको सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार सहायता विधवा महिला एवं उनके बच्चों के लिए चलाई गई है।
कोरोना के चलते कामां कस्बे व गांव सबलाना में मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक, विधवा को 15 सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन, मृतक के नाबालिक बच्चे को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन तथा दो हजार रुपए वार्षिक पढ़ाई के लिए खर्चा दिया जाएगा साथ ही राज्य सरकार अन्य योजनाओं का भी पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जलीस खान के अलावा कामां तहसीलदार चतरूमल मीणा, पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि भगवानदास, सूबेदार सिंह सरपंच सबलाना, कैलाश जैन, पार्षद दिनेश सैनी व पार्षद दीपक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।