गर्लफ्रेंड्स संग मस्ती के लिए बने बाइक चोर !

Font Size

 जानिए 10वीं के छात्रों का कारनामा

 पटना : गर्लफ्रेंड्स को महंगी बाइक पर घुमाने व मौज-मस्ती के चक्कर में 10वीं के नाबालिग छात्र बाइक चोर बन गए। पटना के पांच छात्रों ने पुलिस को दिए बयान में इसका खुलासा किया है।

राजधानी पटना की खुसरूपुर पुलिस ने लूट और चोरी की आठ बाइक के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पांच आरोपी 10वीं के छात्र भी हैं। पहले वे चोरी और लूट की बाइक को सस्ते दाम पर खरीदते थे। बाद में खुद ही घटना को अंजाम देने लगे।

खुसरुपुर पुलिस को लगातार बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी। उसने जेल से जमानत पर बाहर आए बदमाशों से पूछताछ की। पता चला कि इलाके में बाइक चोरों का नया गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा है, जिसका पुलिस के पास कोई रिकार्ड नहीं है।

पूछताछ में हुआ खुलासा 

गुरुवार को एनएच-30 टाटा मोड़ पर पुलिस ने कुछ युवकों का जमावड़ा देखा। पूछताछ के दौरान पुलिस का शक गहारा गया। पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि वे बाइक चोरी करने और चोरी की बाइक खरीदने वाले गिरोह के सदस्य हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद राहुल, राजू, छोटू, कुंदन व रजत को दबोच लिया। उनसे पूछताछ के बाद रणविजय, विक्की, जीतेंद्र और मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी और लूट की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली गईं। पकड़े गए आरोपियों में पांच 10वीं के छात्र हैं।

10 हजार तक में बेचते थे बाइक

पकड़े गए पांच आरोपी खुसरुपुर में 10वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वे दो महीने से बाइक चोरी कर रहे थे। पहली बार साथी की क्षतिग्रस्त बाइक के पार्ट्स बदलने के लिए बाइक चोरी की। उन्होंने बताया कि वे चोरी की बाइक हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के दो गिरोहों को बेच देते थे।

गिरोह सिर्फ नई बाइक को ही टारगेट पर लेता था, जिन्हें वे आठ-दस हजार रुपये में बेचते थे। साथ ही चोरी की बाइक पांच हजार में खरीदते भी थे। वे नंबर प्लेट पटना में 50 रुपये में बदलवाते थे।

गर्लफ्रेंड संग मस्ती के लिए करते थे अपराध

पकड़े गए छात्रों ने बताया कि घर से पॉकेटमनी कम मिलने और गर्लफ्रेंड के साथ महंगी बाइक पर घूमने का शौक पूरा करने के लिए वे बाइक लूट व चोरी को अंजाम दे रहे थे।

अभी होगी और गिरफ्तारी

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कनेक्शन दूसरे जिलों के बाइक चोर गैंग से भी हैं। वे चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर महंगे दाम में बेचते थे। पूछताछ के बाद कई और बदमाशों की पहचान की गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी।

You cannot copy content of this page