प्रधानमंत्री ने टोक्यो– 2020 के लिए भारतीय दल के लिए सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की

Font Size

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो– 2020 के लिए भारतीय दल को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों के साथ 13 जुलाई को बातचीत करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “@Tokyo2020 में भारतीय दल को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। साजो-सामान (लॉजिस्टिक) का ब्यौरा, एथलीटों की टीकाकरण की स्थिति और उन्हें दी जा रही बहु-आयामी सहायता के बारे में विचार-विमर्श किया।

मैं 130 करोड़ भारतीयों की ओर से 13 जुलाई को ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत करूंगा और उन्हें शुभकामनाएं दूंगा। आइए हम सभी #Cheer4India करें।”

 

***

You cannot copy content of this page