गुरुग्राम में मंगलवार को कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए 13व्यक्ति

Font Size

– पिछले 24 घंटे में 09 नए पॉजिटिव केस आए

– *जिला में एक लंबे अंतराल के बाद एक्टिव केसों की संख्या 100 से नीचे दर्ज की गई

गुरुग्राम, 06जुलाई : जिला में कोरोना महामारी को हराने के लिए चल रहे अभियान में एक लंबे अंतराल के बाद एक्टिव केसों की संख्या में आज संतोषजनक आंकड़े सामने आए है। आज जिला में 13 लोगो के रिकवर होने व 09 नए केस मिलने के उपरांत जिला में अब कुल एक्टिव केस 95 रह गए है। जिसमें से 80 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

जिला में टीकाकरण अभियान के तहत आज 9405 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। आज आयोजित टीकाकरण शिविरों में 5751 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 3654 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 1504052 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

जिला में अब तक कुल 1665939 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1481204 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 4009 टेस्ट किए गए।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक स्वंय व अन्य परिवारजनो का टीकाकरण जरूर करवाए ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें । घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें वह पब्लिक प्लेस में 2 गज की दूरी के नियम की पालना जरूर करे।

You cannot copy content of this page