गुरुग्राम का यह खिलाड़ी देश के 764 खिलाडियों में पांचवें स्थान पर रहा
अंडर 12 आयु वर्ग की विश्व कैडेट्स की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई
गुरुग्राम : गुरुग्राम के निर्णय गर्ग ने अंडर 12 आयु वर्ग की ऑनलाइन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में देश भर के 764 खिलाडियों ने भाग लिया जबकि हरियाणा से लगभग 30 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस उपलब्धि के बाद निर्णय गर्ग को अगस्त में होने वाली अंडर 12 आयु वर्ग की विश्व कैडेट्स की 15 सदस्य टीम में जगह मिला गयी है.
दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया कि निर्णय बेहद प्रतिभाशाली खिलाडी है. वह जिला स्तरीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक हांसिल कर चुका है.
निर्णय के शानदार प्रदर्शन पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान किरपाल सिंह तंवर, महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, उपप्रधान विष्णु भगवन कश्यप, सोनीपत के सचिव अजय गोयल, गुडगाँव के प्रधान शर्मेन्द्र सिंह, सचिव राजपाल चौहान, यमुनानगर के सचिव अनिल तिवारी, फरीदाबाद की अलका छिकारा, नूह के मनोज शर्मा, कुरुक्षेत्र के विजय गागट, अम्बाला के रणदीप गौर, पंचकूला के हरीश कुमार, झज्जर के दिनेश कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.