प्रधानमंत्री बोले, नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है

Font Size

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को मिटाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जीवन को बचाने के लिए किया गया ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है। अंततः नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है।

उन्होंने ख़ास कर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम #ShareFactsOnDrugs के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और नशीले पदार्थों से मुक्त भारत के अपने दृष्टिकोण को साकार करते हैं। याद रखें- व्यसन न तो अच्छा होता है और न ही यह शान का बात है। एक पुराने #MannKiBaat एपिसोड को साझा कर रहा हूँ जिसमें नशीले पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के कई पहलू शामिल थे।

***

You cannot copy content of this page