लोकतंत्र से प्यार करने वाले 25 जून की उस काली रात को नहीं भुला सकतेे : रीतिक वधवा

Font Size

भिवानी : आपातकाल के 46 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए  भाजपा नेता रीतिक वधवा  ने कहा कि 25 जून, 1975 की वो काली रात थी जो कई भी लोकतंत्र प्रेमी भुला नहीं सकता है। कोई भारतवासी भुला नहीं सकता। देश को जेलखाने में बदल दिया गया था। विरोधी स्वर को दबोच दिया गया था।  अटल बिहारी वाजपेयी , जयप्रकाश नारायण ,लाल कृष्ण आडवाणी ,  पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा सहित देश के गणमान्य नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था।

न्याय व्यवस्था भी आपाताकाल के उस भयावह रूप की छाया से बच नहीं पाई थी। अखबारों को तो पूरी तरह बेकार कर दिया गया था। यही कारण था की देश की जनता कांग्रेस की इस आपातकाल की नीति के खिलाफ थी और उसके बाद हुए चुनाओं में पूरे देश से कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया था।

वधवा ने कहा कि भाजपा सरकार के काम करने का आधार प्रदेश की आवश्यकताएं और दूरदर्शी सोच है!जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। इस अवसर पर सदस्यता प्रमुख नवीन गुप्ता , पार्षद मुकेश रहेजा , रमेश चौधरी , सुनील चौहान ,इमरान बापोड़ा भी उपस्थित थे !

You cannot copy content of this page