जम्मू-कश्मीर पर बैठक विकसित जम्मू-कश्मीर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : प्रधानमंत्री

Font Size

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्मू और कश्मीर के नेताओं के साथ मुलाकात को विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है।

बैठक के बाद सिलसिलेवार ट्वीट्स में प्रधानमंत्री ने कहा, कि ‘जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ आज की बैठक एक विसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है। परिसीमन तेज गति से होना है जिससे चुनाव कराए जा सकें और जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिल सके जो जम्मू-कश्मीर के विकास को मजबूती दे।

पीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि हमारे लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी ताकत है कि लोग एक मेज पर बैठकर विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा है कि लोगों, खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक नेतृत्व देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों।’

***

एमजी/एएम/एएस/एसएस

You cannot copy content of this page