नयी दिल्ली : केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी को कोविड-19 टीका लगाने का नया चरण 21 जून,2021 को प्रारंभ हुआ।टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिएटीकों की उपलब्धता के अग्रिम लक्ष्य के माध्यम से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों कोकोविड टीकों को निःशुल्क प्रदान करके उन्हें समर्थन देती रही है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सभी का टीकाकरण के नए चरण में केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा तैयार टीकों में 75 प्रतिशत टीकों की खरीद करेगी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति(निःशुल्क) करेगीI
भारत सरकार के माध्यम (निशुल्क चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/केंद्रों को 29.68 करोड़ (29,68,27,450) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है।
इसमें से बर्बादी सहित कुल खपत 27,76,26,985 खुराक है (आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार)।
1.92 करोड़ (1,92,00,465) कोविड टीके की खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है।
इसके अलावा, 39,07,310 से ज्यादा टीके की खुराक प्रक्रियारत है और अगले 3 दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्राप्त की जाएगी।