गुरुग्राम : गुरुग्राम में पिछले कई दशक से कार्यरत जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के चुनावों की घोषणा कर दी गयी है । संस्था के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संस्था का चुनाव रविवार, 27 जून को प्रात: 11 बजे कराया जाएगा ।
वर्तमान में प्रधान सुनील जैन और महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने अगले चुनावों में किसी भी पद के लिए अपनी दावेदारी से मना कर दिया है । नरेश शर्मा 10 वर्षों से भी अधिक समय से महासचिव के पद पर थे और वर्तमान में दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव होने के साथ ही आल इंडिया चैस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष के पद की ज़िम्मेदारी भी संभाल रखी है । उन्होंने बताया की वे चाहते हैं की अब गुडगाँव की बागडोर सुरक्षित हाथों में सौंपकर राष्ट्रीय स्तर पर दी गयी ज़िम्मेवारी को बखूबी निभाएं ।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की हर बार की तरह इस बार भी सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हो जायेंगे ।