एम् एस एम् ई मंत्रालय ने उद्योग आधार ज्ञापन की वैधता बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 तक की

Font Size

नई दिल्ली : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने मूल अधिसूचना संख्या एस.ओ. 2119 (ई) दिनांक  26.06.2020 में  2347 (ई) दिनांक  16.06.2021 के जरिए एक संशोधन जारी किया है। इस के  तहत अब  ईएम भाग-II और यूएएम की वैधता को 31.03.2021 से बढ़ाकर 31.12.2021 कर दिया गया है। इससे ईएम पार्ट-II और यूएएम के धारकों को एमएसएमई के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के ऋण लाभों सहित विभिन्न मौजूदा योजनाओं और प्रोत्साहनों के प्रावधानों का लाभ उठाने में सुविधा होगी।

मौजूदा कोविड-19 परिस्थितियों  के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमो (एमएसएमई) के सामने आने वाली कठिनाइयों और इस  क्षेत्र के हित से संबंधित विभिन्न सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संघों, वित्तीय संस्थानों और सरकारी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों को ध्यान में रखते हुए, उक्त संशोधन किया गया हैI

अब  ऐसी आशा  है कि इस संशोधन के बाद मौजूदा ईएम पार्ट-II और यूएएम धारक 1 जुलाई, 2020 को शुरू की गई  उद्यम पंजीकरण की नई प्रणाली में स्थानांतरित हो सकेंगे, और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त का पाएंगे, जिससे एमएसएमई को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा और उनके तेजी से पुरानी स्थिति में वापिस आने के साथ ही  ऐसे उद्यम अपने आर्थिक क्रियाकलापों  को बढ़ावा देने के अलावा रोजगार के नए अवसरों का  सृजन भी करने में सक्षम हो सकेंगे I

इच्छुक उद्यम https://udyamregistration.gov.in पर नि:शुल्क और बिना किसी दस्तावेज के पंजीकरण करा सकते हैं। उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए केवल स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार संख्या की आवश्यकता होती है। अब तक, इस पोर्टल ने आज 17.06.2021 (शाम 5.26.43) तक 33,16,210 उद्यमों के पंजीकरण और वर्गीकरण की सुविधा प्रदान की है।

You cannot copy content of this page