मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पीएम मोदी की निःशुल्क वैक्सीन व अनाज घोषणा का स्वागत

Font Size

पटना :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र की ओर आज देश के नाम संबोधन में की गई दो बड़ी घोषणाओं का स्वागत किय है. उन्होंने ट्विट कर कहा है कि पूर्व से ही केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से उपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त टीका राज्यों को दिया जा रहा है। अब प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की घोषणा स्वागत योग्य कदम है.

उन्होंने कहा है कि पिछले साल की तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने  प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह घोषणा कोरोना से जंग जीतने में मददगार साबित होगा।

You cannot copy content of this page