देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने नवंबर तक निःशुल्क अनाज : पीएम मोदी

Font Size

नई दिल्ली : प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने दश के नाम अपने संबोधन में घोषणा की कि केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा. महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है।

इससे पूर्व भी कोरोना की पहली वेव के दौरान भी केंद्र सरकार ने इस प्रकार की योजना चुरू की थी. वर्ष 2020 में भी गरीब परिवारों को निःशुल्क अनाज, दल और तेल मुहैया कराये गए थे. उस दौरान 8 माह तक मुफ्त अनाज दिए गए थे.

इस बार पहले दो माह के लिए इसे लागू करने का ऐलान किया गया था जबकि अब इसकी अवधि बढ़ा कर नवम्बर तक कर दी गई . देश में कोरोना के कारण अलग अलग राज्यों में जारी लॉक डाउन से बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हैं. ऐसे में उनके सामने आजीविका की समस्या है. केंब्द्र सरकार ने इसके मद्देनजर ही अनाज योजना को विस्तार देने का निर्णय लिया.

You cannot copy content of this page