गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर खासकर देश की युवा पीढ़ी को भ्रष्ट होने से बचा लिया। युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री के इस कदम का न सिर्फ स्वागत कर रही है बल्कि उनके इस कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही है, आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने यह बात मोर्चा के युवाओं से अपने संबोधन में कही है। उन्होंने कहा कि युवा प्रधानमंत्री के इस काम को जन-जन तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के इस कथन पर विश्वास करें कि उन्होंने नोटबंदी के बाद 30 दिसम्बर तक हालात पूरी तरह सामान्य हो जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी बीत रहे इस साल की सबसे बड़ी खबर है जिससे हर कोई आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह फैंसला लेने में देश के 125 करोड़ लोगों की ताकत मिली है। जिसका देश के लोगों ने समर्थन किया है । साथ दिया है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के युवाओं के साथ हर मामले में छल किया है, उन्हें गुमराह किया है। युवा आगे बढ़ें और काम करें, इस बारे में कांग्रेस ने कभी कोई फैंसला नहीं किया। ना ही कोई ऐसी नीति और कार्यक्रम तैयार किए, जिससे युवाओं की बुनियादी समस्याओं की समाधान हो सके। यही वजह है कि देश की युवा पीढ़ी आज भी बेरोज़गारी की समस्या से दो-चार हो रही है। युवाओं को शिक्षित कर बेरोज़गारी की भीड़ में तब्दील कर देना कांग्रेस सरकारों की नीति रही है और उन्हें चुनाव के दिनों में गुमराह कर कैसे अपने पक्ष में कर उनके वोट हथिया लिए जाए, इससे आगे कांग्रेस ने कभी कोई काम नहीं किया। कांग्रेस आज इसी का नतीजा भुगत रही है। कांग्रेस ने युवाओं के कौशल विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया, जिससे देश का कुटीर उद्योग और छोटे-मोटे काम कर अपनी आजीविका चलाने के काम उनसे दूर होते चले गए।
मोर्चा के युवाओं को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में हमेशा ऐसी नीति और कार्यक्रम तैयार किए, जिससे लोगों के साथ-साथ युवाओं को भी जबरन भ्रष्टाचार करने की ओर धकेला गया। इससे हमारा राष्ट्रीय चरित्र प्रभावित होने से नहीं बचा। देश के युवाओं को आज यह बात समझ में आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं की इस भावना और परेशानी को समझते हुए नोटबंदी जैसा बड़ा फैंसला कर भविष्य के लिए देश को और देश की युवा पीढ़ी को भ्रष्ट होने से बचा लिया। देश के लोगों ने ईमानदारी के साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री का साथ दिया है। जिसे देखकर पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है। यह देश की ताकत है। इसीलिए कांग्रेस को युवाओं ने आज अपने बीच पूरी तरह खारिज़ कर दिया।