राज्य के प्रत्येक पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का होगा गठन

Font Size

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए की गई बजट घोषणा अनुरूप पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाये जाने के लिए राज्य के प्रत्येक पशु चिकित्सालय में राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जायेगा।  इस सम्बन्ध में सहकारिता विभाग द्वारा बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर राजकीय पशु चिकित्सालयों में राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के गठन हेतु पंजीयन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। 


यह जानकारी देते हुए शासन सचिव पशुपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि रिलीफ सोसायटी के गठन से जहां पशु चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित हो सकेंगी वहीं वित्तीय संस्थाओं, दानदाताओं व अन्य स्त्रोतों से सहायता, चंदा तथा उपकरण आदि प्राप्त कर पशु चिकित्सालयों का सुदृढ़ीकरण हो सकेगा।


डॉ. मलिक ने बताया कि रिलीफ सोसायटी में राजकीय सदस्यों सहित दो गैर राजकीय सदस्य जिसमें प्रगतिशील पशुपालक /दानदाता (जिला स्तरीय पशु चिकित्सालय के लिए न्यूनतम 2.0 लाख, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के लिये न्यूनतम 1.0 लाख एवं पशु चिकित्सालय के लिये न्यूनतम 50 हजार रुपये की राशि दान करने वाले) का मनोनयन अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।

You cannot copy content of this page