भाजपा नेता धार्मिक रूप देकर चाहते हैं लोगों को लड़ाना : विधायक जाहिदा खान

Font Size

कामां पंचायत समिति की जमीन की किस्म के राजस्व रिकार्ड में ईदगाह दर्ज होने का मामला

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान ने कामां पंचायत समिति की जमीन के भूलवश किस्म परिवर्तन हो जाने को लेकर भाजपा नेताओं पर क्षेत्र का माहौल खराब करने व गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। विधायक ने बताया कि कामां पंचायत समिति की जमीन की किस्म के राजस्व रिकार्ड में मानवीय भूल की वजह से ईदगाह नाम से अंकित हो गई है जिसे लेकर अब कामां कस्बे में राजनीति शुरू हो गई है और भाजपा नेताओं द्वारा गलत बयान बाजी कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। विधायक जाहिदा खान ने भाजपा नेताओं पर छोटी-छोटी बातों को धार्मिक रूप देने का आरोप लगाया है।

कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कामां क्षेत्र हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है यहां सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं लेकिन यह बात भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रही है क्योंकि भाजपा नेताओं की राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है जिसकी वजह से वे क्षेत्र का माहौल खराब कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं और छोटी-मोटी बातों को लेकर बेवजह ही धार्मिक रूप देने का प्रयास करते हैं जबकि इन नेताओं को वास्तविकता की जानकारी करने के बाद कुछ बोलना चाहिए।

पंचायत समिति की जमीन की जो किस्म परिवर्तन का मामला बता रहे हैं वह सिर्फ क्लेरिकल मिस्टेक की समस्या की वजह से अंकित हुआ है उसकी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन बेवजह बयानबाजी कर क्षेत्र का माहौल खराब नहीं करना चाहिए, भाजपा के लोग हर मुद्दे को गोपालगढ़ कांड से जोड़ते हैं जिससे कि लोग आक्रोशित हो जाएं। उन्होंने बताया कि जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा नेता किस तरीके से धार्मिक रूप देकर आपस में लड़ाना चाहते हैं।

You cannot copy content of this page