बीनू नखड़ौला इलेवन को प्रथम पुरस्कार

Font Size

गुरुग्राम :  हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम के गांव नाखड़ौला में संगम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 23वें कैप्टन वीर देव क्रिकेट मैमोरियल टूर्नामेन्ट के पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की और विजेता टीम और खिलाडिय़ो को सम्मानित किया।
ज्ञात हो की गांव नाखड़ौला में संगम क्रिकेट क्लब द्वारा हर वर्ष कैप्टन शहीद वीर देव सिंह की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाता है। आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सहरावत इलेवन बनाम बीनू नखड़ौला इलेवन के बीच हुआ। मैच में सहरावत इलेवन ने 8 विकेट के  नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य रखा, बीनू नखड़ौला इलेवन ने 13.5 ओवर में ही मैच को जीतकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। 
लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि हार जीत की चिंता किए बिना जो मैदान में उतरता है वास्तविक खिलाड़ी वहीं होता है। हार जीत तो एक ही सिक्के  के दो पहलू है। खेल को खेल भावना से खेलने वाला ही सफल खिलाड़ी होता है। इस अवसर पर खेलों को शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालें गांव के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।
शहीद कैप्टन वीर देव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा को सैनिकों की खान कहा जाता है, सेना में सबसे ज्यादा दक्षिण हरियाणा के सैनिकों ने शहादत दी है। यहाँ के सैनिकों की बदौलत ही हमे आजादी हासिल हुई है।
    इस मौके पर उनके साथ मानेसर के तहसीलदार संकल्प कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्सइएन चंद्र मोहन, गुरुग्राम के बीडीपीओ विरेंद्र यादव, गांव के पूर्व सरपंच रवि यादव, मनौज कांकरौला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

You cannot copy content of this page