राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंव बायोकॉन फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास
जयपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंव बायोकॉन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर नगर कच्ची बस्ती के मुकेशनगर में राजस्थान के प्रथम हैल्थ कियोस्क का उद्वघाटन क्षेत्रीय पार्षद संतरा देवी वर्मा एंव जयपुर प्रथम के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा.नरोतम शर्मा ने किया।
बायोकॉन फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम प्रभारी अमोल राय ने बताया कि 5 प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र चलाए जा रहे है, जबकि कियोस्क के रुप में यह राजस्थान का पहला है। इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिसमें ए.एनसी, पी.एन.सी, टीकारण, एनिमिया, कुपोषण,गर्भाधारण की जांच, मलेरिया, शुगर की जांच इत्यादि शामिल है।
उन्होने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र पर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। राजस्थान सरकार के प्रयासों से इस तरह का यह पहला चिकित्सा कियोस्क है, जो कि शहरी समुदाय के बीच में काम करेगा। यंहा पर मुख्मयंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयेां को भी वितरण किया जाता है। इस अवसर पर डा.राखी गुप्ता, डा.प्रशांत शर्मा,बायेाकान के स्टेट कार्डिनेटर विष्णु द्विवेदी इत्यादि उपस्थित थे।