गुरुग्राम सहित 9 जिले में वीकेंड लॉक डाउन लागू करने का ऐलान

Font Size

सुभाष चौधरी

गुरुग्राम : हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण से बदहाल होती स्थिति से निबटने के लिए गुरुग्राम सहित प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए हैं. इन जिले में कोरोना संन्क्रमितों की संख्या बेतहाशा बढती जा रही है. अकेले गुरुग्राम में गुरुवार को 5 हजार से अधिक नए पोजिटिव केस पाए गए थे जबकि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन औसतन 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे. सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्य सचिव ने पहले ही गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में पूर्ण लॉक डाउन लागू करने की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने होल्ड कर दिया था लेकिन अब हालात बद से बदतर होने लगे और वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लेना पड़ा. यहाँ ऑक्सीजन की कई से भी कई जाने गईं. कई अस्पताल इस बात का रोना रो रहे हैं कि उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति की दृष्टि से प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन दावा कर रह है कि मांग के अनुरूप ऑक्सीजन मुहैया कराये जा रहे हैं.

वीकेंड लॉकडाउन की ख़ास बातें :

  • वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार 30 अप्रैल को रात्रि 10:00 बजे से होगा प्रभावी और 3 मई सोमवार को प्रातः 5:00 बजे तक रहेगा लागू
  • गुरुग्राम के अलावा वीकेंड लॉकडाउन प्रदेश के जिला फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक , करनाल, हिसार, सिरसा , फतेहाबाद और पंचकूला में लागू होगा

-लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को अपने घरों के भीतर ही रहने की हिदायत दी गई है, कोई भी वाहन या पैदल सार्वजनिक स्थलों पर घूमता नजर नहीं आना चाहिए

  • आवश्यक वस्तुओं का निर्माण करने वालों को इन आदेशों की छूट दी गई है
  • इस दौरान उद्योगों के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य किया गया है.

दूसरी तरफ कल देर रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर की बैठक

  • ऑक्सीजन के दो टैंकर कल भुवनेश्वर कराए गए थे एअरलिफ्ट, जबकि दो टैंकर आज एअरलिफ्ट कराए गए
  • अंगुल टाटा प्लांट भुवनेश्वर से कल पहुंच जाएंगे oxygen के टैंकर
  • कल ऑक्सीजन के 4 टैंकर राउरकेला प्लांट से और पहुंच रहे हैं
  • उसके बाद हरियाणा में पर्याप्त मात्रा में होगी ऑक्सीजन
  • सीएम के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा का कोटा 70 मीट्रिक तक बढ़ाकर कुल 232 मीट्रिक टन किया गया है

You cannot copy content of this page