Font Size
गुरुग्राम , 27 अप्रैल : हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के वजीराबाद सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए डीडस की रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन ई-अप्वांइटमेंट टोकन जारी करने की प्रतिदिन की सीमा 100 से बढ़ाकर 200 करने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय से जहां एक ओर तहसील में भीड़ कम होगी तो वहीं दूसरी ओर डीडस की रजिस्ट्रेशन के लिए लम्बी प्रतीक्षा अवधि से राहत भी मिलेगी। हरियाणा में वजीराबाद ऐसी तहसील है, जहां एक साल में अधिकतम 11370 रजिस्ट्रेशन हुई हैं। इस आशय का एक आदेश वित्तायुक्त राजस्व तथा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल द्वारा जारी किया गया।
सरकार ने कोविड संकमण को देखते हुए वज़ीराबाद तहसील में रजिस्टरी के लिये ऑनलाइन ई- अपॉइंटमेंट टोकन की संख्या बढ़ाकर की 200
- राजस्व विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जारी किये आदेश
- पहले एक दिन में दिये जा रहे थे 100 टोकन
- अब रजिस्टरी के लिये ई-अपॉइंटमेंट के मिलेंगे प्रति दिन 200 टोकन
- कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लिया गया है यह निर्णय
- इस फैसले से तहसील में भीड़ नहीं होगी और रजिस्ट्री करवाने के इच्छुक लोगों को ज्यादा दिनों तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा
- गुरुग्राम जिला की वजीराबाद तहसील एक ऐसी तहसील है, जिसमें पूरे हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती हैं
- वजीराबाद तहसील में साल में 11370 से ज्यादा रजिस्ट्रियां होती हैं।