भिवानी : भारत विकास परिषद एवं सामाजिक समरसता गतिविधि(आर एस एस) की ओर से कमला भवन में आज को कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सत्यनारायण मित्तल ने की! सामाजिक समरसता गतिविधि के संयोजक प्रेमनाथ कौशिक एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक मुकेश रहेजा ने बताया कि कैंप में 250 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रोजाना घर घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है।
भारत विकास परिषद एवं सामाजिक समरसता गतिविधि सदस्यों द्वारा लोगों के मन से कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां हैं उनको दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद एवं सामाजिक समरसता गतिविधि के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोग जोकि किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं वह लोग भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लगवाएं।
कैंप में निगरानी समिति के चेयरमैन, रेखा गुप्ता , डॉक्टर यशवंती डॉक्टर सुशीला, दर्शना , मनीषा , सुमन , गोपाल शर्मा, अशोक शास्त्री, महावीर तायल , विजय गुप्ता , रितिक वधवा , अनिल तायल , नवीन सैनी , विनोद , सुशीला , ऋषि, एडवोकेट हनुमंत ने अपनी सेवाएं दी।