महाराष्ट्र में पूर्ण लॉक डाउन लगाने की तैयारी : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल करेंगे घोषणा

Font Size

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से बदतर हुए हालात के कारण स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो चली है. प्रदेश के सभी मंत्रियों ने एकस्वर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य में पूर्ण लॉक डाउन लगाने का सुझाव दिया है. यहाँ एक तरफ ऑक्सीजन की कमी है तो दूसरी तरफ कई अस्पताल वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य में कल शाम 8 बजे से पूर्ण लॉक डाउन लागू करने का सुझाव दिया है.उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुझाव लगभग सभी मंत्रियों ने उनको दिया है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वे क्या निर्णय लेते हैं.

महारष्ट्र के दूसरे मंत्री असलम सेख ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी है जिससे अब राज्य में पूर्ण लॉक डाउन लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल शाम 8 बजे पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा करेंगे . इसके सम्बन्ध में गाइड लाइन शीघ्र जारी की जाएगी.  

You cannot copy content of this page