संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम जारी किया

Font Size

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अक्टूबर, 2020 में आयोजित इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और मार्च-अप्रिल, 2021 में आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्‍कारों के परिणामों के आधार पर, संबंधित मंत्रालयों/विभागों में विभिन्‍न सेवाओं/पदों पर नियुक्ति के लिए योग्‍यताक्रम में अनुशंसित किए गए उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है I

2.     विभिन्‍न विषयों के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषयनियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या
कुलसामान्यई डब्ल्यू एसअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
सिविल इंजीनियरी127(02 पीडब्ल्यूबीडी-1 और  02 पीडब्ल्यूबीडी-3  उम्‍मीदवारों सहित)3313472707
यांत्रिक इंजीनियरी38(02 पीडब्ल्यूबीडी-1 उम्‍मीदवारों सहित )0905140406
वि़द्युत इंजीनियरी62(01 पीडब्ल्यूबीडी-1 और  03 पीडब्ल्यूबीडी-3  उम्‍मीदवारों सहित)1807201106
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 75(03 पीडब्ल्यूबीडी-2 उम्‍मीदवारों सहित)3010191105
 कुल302(05 पीडब्ल्यूबीडी-1 , 03 पीडब्ल्यूबीडी-2 और 05 पीडब्ल्यूबीडी-3 उम्‍मीदवारों सहित)90351005324

3.    मौजूदा नियमों और रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार ही नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्‍न सेवाओं/पदों में उम्‍मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और दी गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

4.     समूह ‘क’/’ख’ सेवाओं/पदों के लिए सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियां, जो भरी जानी हैं, की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषयरिक्तियां
कुलसामान्यई डब्ल्यू एसअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
सिविल इंजीनियरी147 {पीडब्ल्यूबीडी-उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 04 रिक्तियों सहित (02  पीडब्ल्यूबीडी-1 और 02 पीडब्ल्यूबीडी-3)}5313472707
यांत्रिक इंजीनियरी041 (पीडब्ल्यूबीडीउम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 02 पीडब्ल्यूबीडी-1 रिक्तियों सहित )1205140406
विद्युत इंजीनियरी074 { पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 04 रिक्तियों सहित (01  पीडब्ल्यूबीडी -1 और 03 पीडब्ल्यूबीडी -3)}3007201106
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 085 ( पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 03 पीडब्ल्यूबीडी -2 रिक्तियों सहित )4010191105
 कुल347 { पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियों सहित (05 पीडब्ल्यूबीडी -1, 03 पीडब्ल्यूबीडी –2 और 05 पीडब्ल्यूबीडी -3)}135351005324


-2-

5.1    निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 39 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:-

सिविल इंजीनियरी (कुल 20)

020102008003080801532080184108035250803603
080650408079800809666080966908101740811939
081390808140221300767130233315025231502665
26014822602229    

यांत्रिक इंजीनियरी (कुल 03)

081784508212081105053  

विद्युत इंजीनियरी (कुल 07)

0829929083116708339630835179101554811081455103381

इलेक्‍ट्रनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी (कुल 09)

030804308395030841032084422410209651021679
102223710230132611090   
5.2  उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव, जिनके परिणामों को अनंतिम माना गया है, तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्राप्त मूल दस्तावेजों का  सत्यापन नहीं करा लेता है और उनके परिणामों को अनंतिम स्थिति से मुक्त नहीं कर देता है। इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से  तीन माह की अवधि के लिए ही वैध रहेगी [अर्थात् 11/07/2021 तक]। ऐसे अंनतिम उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेज केवल आयोग को प्रस्तुत करेंगे। जैसा कि आयोग द्वारा अपेक्षित है,  उम्मीदवार द्वारा उपर्युक्त निर्धारित अवधि में अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में कोई और पत्राचार नहीं किया जाएगा।

6.    इंजीनियरी सेवा परीक्षा नियमावली, 2020 के नियम 13 (iv) और (v)  के अनुसार, आयोग द्वारा प्रत्‍येक विषय के उम्‍मीदवारों की समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की जाती है :-

विषयआरक्षित सूची में उम्मीदवारों की संख्‍या
सामान्यई डब्ल्यू एसअन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल
सिविल इंजीनियरी20031740
यांत्रिक इंजीनियरी030306
विद्युत इंजीनियरी1201100124
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी10040620
कुल4508360190

7.            संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट एक‘सुविधा काउंटर’स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 011-23385271 और 011-23381125 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध होंगे। परिणाम के घोषित होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर अंक-पत्र वेबसाइट पर उपलब्‍ध करा दिए जाएंगे।

You cannot copy content of this page