गुरुग्राम, 15 मार्च : उतराखंड के देहरादून में 41वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा प्रदेश के लडक़ों की टीम ने फाइनल में राजस्थान की टीम को हराकर कंपाउंड राउंट में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इस टीम में गुडग़ांव के तीरंदाज
रिषभ यादव व हर्ष पाराशर भी शामिल थे। तीरंदाजी कोच कपिल कौशिक ने बताया कि मिश्रण टीम राउंड में रिषभ व दिव्या धायल ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया और व्यक्तिगत रैकिंग में रिषभ यादव ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
उन्होंने तीरंदाजों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इन खिलाडिय़ों ने तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि देहरादून में यह प्रतियोगिता गत 7 मार्च से आयोजित की गई थी, जिसका समापन सोमवार को हो गया। जिला तीरंदाजी संघ के प्रधान पवन शर्मा व महासचिव टीपी शर्मा ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर उनको शुभकामनाएं भी दी हैं और उनसे आग्रह किया है कि वे भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करते रहें।