जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज : सोमवार को कामां विधायक जाहिदा खान के निर्देश पर कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जलीस खान कृषि उपज मंडी समिति परिसर कामां पहुंचे जहां किसानों से वार्ता कर किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर विधायक जाहिदा खान को अवगत कराया जिससे किसानों की समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान हो सके। वहीं पूर्व प्रधान ने मंडी परिसर में लैब टेस्टिंग मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि कामां विधायक जाहिदा खान ने फोन कर कामां विधानसभा के किसानों को मंडीयों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रभाव से समाधान कराने के दिशा-निर्देश दिए। जिस पर उन्होंने कामां अनाज मंडी में पहुंचकर किसानों व आडतियों से वार्ता की। किसानों और आढ़तियों ने बताया कि मंडी में सरसों की लैब मशीन टेक्निकल कमी के चलते चालू नहीं हो रही है जिसके बाद तुरंत प्रभाव से मंडी के सचिव महेंद्र शर्मा से वार्ता कर सरसों की लैब मशीन को चालू कराया गया और लैब टेस्टिंग मशीन का शुभारंभ फीता काटकर पूर्व प्रधान जलीस खान के द्वारा किया गया।
वहीं आढ़तियों द्वारा पूर्व प्रधान जलीस खान का फूल-माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रमोद पुजारी, धीरज पंडित, उमरी नंदेरा, आनंद स्वरूप सैनी, जैकम खान, रमजान भंडारा, सुरेंद्र शर्मा, विष्णु खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, पदम चंद जैन, सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या किसान व अन्य लोग मौजूद रहे।