हरियाणा में 2 आईएएस और एक आईपीएस का तबादला

Font Size

चंडीगढ़, 7 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन की प्रबंध निदेशक और हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक अमनीत पी. कुमार को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक तथा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।


खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक और सचिव ए. श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ढिल्लों को परिवहन आयुक्त और परिवहन विभाग का सचिव लगाया गया है।

You cannot copy content of this page