नौकरी से 150 श्रमिकों को निकालाने का मामला
गुरुग्राम, 6 फरवरी : कंपनी प्रबंधन की हठधर्मिता व नौकरी से निकाले गए श्रमिकों की बहाली को लेकर उद्योग विहार स्थित नपीनो ऑटो
श्रमिक यूनियन ने क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक सदस्य शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता
प्रदीप मंडल, राज बहादुर, मुकेश कुमार आदि ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों का शोषण करने पर तुली हुई है। गैर कानूनी तरीके से करीब 150 श्रमिकों को नौकरी से निकाला हुआ है, जिसको लेकर यूनियन कानूनी लड़ाई लड़ रही है, लेकिन प्रबंधकों की हठधर्मिता के कारण कोई वार्ता नहीं हो रही है। नौकरी से निकाले गए श्रमिक दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
श्रमिकों के पास रोजी-रोटी नहीं रही है। उनके भुखमरी तक की नौबत आ गई है।अन्य श्रमिकों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं यूनियन के समक्ष रखी। श्रमिक नेताओं ने कंपनी प्रबंधन से पुन: आग्रह किया है कि मिल-बैठकर समस्या का समाधान करें। अन्यथा यूनियन को कानूनी प्रक्रिया को तेज कर मजबूरन आंदोलन तेज करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
बैठक को देवाशीष, रुपचंद, मनोज कुमार, पवन कुमार आदि ने भी संबोधित किया।