गुरुग्राम 25 जनवरी। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज गुरुग्राम् के लघु सचिवालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरुग्राम् के उपायुक्त डा. यश गर्ग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वच्र्युअल तरीके से प्रसारण किया गया। हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन के अलावा राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल चण्डीगढ मुख्यालय से वर्चुअल माध्यम से गुरूग्राम से जुड़े थे। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई।
आज आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम ‘मतदाताओं को सशक्त, सचेत , सुरक्षित और जागरूक‘ बनाना था। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी लेकिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना वर्ष-2011 से शुरू किया गया। तब से हर वर्ष इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला व ब्लाॅक स्तर पर स्कूलों व काॅलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए मतदान के महत्व को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, भाषण, मेहंदी, रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग इत्यादि करवाई जाती है।
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार निबंध, भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं ही करवाई गई। लघु सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त डा. यश गर्ग ने 15 विजेता प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार, जिला मंे पड़ने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बैस्ट बीएलओ को भी उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र व प्रत्येक को 2 हजार रूपए का नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज एक और ऐतिहासिक पहल देशभर में ई-एपिक (इलैक्ट्राॅनिक इलैक्टर्स फोटो आइडैंटिटी) एैप के रूप शुरू की गई। इसके माध्यम से मतदाता के वोटर कार्ड को डिजीटाईज्ड किया गया है। अब मतदाता एक क्लिक पर अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। क्यूआर कोड से मतदाता पहचान पत्र आॅथैंटिक व सिक्योर रहेगा। इसके लिए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाईट www.ceoharyana.gov.in तथा www.nvsp.in वैबसाईट से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाईन नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाआंे को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाकर फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने या शुद्धिकरण या कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग की वैबसाईट पर भी लाॅग इन किया जा सकता है। जिला के आंकड़े सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि जिला की चारो विधानसभा क्षेत्रों में 15 जनवरी 2021 तक कुल 12 लाख 32 हजार 10 मतदाता हैं। जिला की चारो विधानसभाओं में 15 जनवरी तक कुल 16701 नए मतदाता शामिल हुए हैं।
इसी प्रकार इन चारो विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या को देखते हुए 1211 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने, शुद्धिकरण व कटवाने के लिए बूथ पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं ताकि भविष्य में होने वाले चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त के साथ गुरूग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार, सोहना की एसडीएम डा. चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, नगराधीश सिद्धार्थ दहिया, कार्यवाहक नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्डा, कानूनगो जय कुमार व अनिता सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।