मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए , भीम सेना ने पुलिस को दी शिकायत

Font Size

गुडग़ांव, 19 जनवरी : मैडम चीफ मिनिस्टर को लेकर विवाद जारी है। भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने सैक्टर 31 थाना पुलिस में
शिकायत दी है कि इस फिल्म में उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के चरित्र को अभद्र रुप से
दिखाया गया है, जोकि गलत है। इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म में सार्वजनिक तौर पर अनुसूचित जाति, जनजाति पर भी कटाक्ष किया गया है।


22 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर विरोध जताते हुए उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने के आरोप में फिल्म के निर्देशक, लेखक, अभिनेत्री, अभिनेता एवं फिल्म कंपनी के प्रोपराईटर व कर्मचारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की पुलिस से गुहार लगाई है।हालांकि अभी तक उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।सतपाल तंवर का कहना है कि प्रदेश के कैथल में भी भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ शिकायत देते हुए केस दर्ज करने की मांग भी की है।

You cannot copy content of this page