दिल्ली के लॉ फर्म पर छापा, 13.65 करोड़ जब्त

Font Size

जब्त नकदी में 2.6 करोड़ के नए नोट 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा मारा और 13.65 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जिसमें 2.6 करोड़ रुपये नोटबंदी के फैसले के बाद जारी नये नोट मिले हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार  टी एंड टी लॉ फर्म के दफ्तर पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह छापा मारा.

 

अधिकारी ने बताया कि यहाँ 10 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. आश्चर्यजनक बात यह है कि जब्त किये गए नोटों में से ढाई करोड़ रुपये के नये नोट हैं और बाकी के पुराने नोट हैं. बताया जाता हिया की पुलिस की ओर से आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है.

 

जब पुलिस की टीम ने प्रतिष्ठान के दफ्तर पर छापा मारा तो उसके कमरों में ताला लगा था और देखरेख करने वाला एक कर्मचारी मौजूद था. पुलिस, इस लॉ फर्म के कर्ताधर्ता रोहित टंडन की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा है कि इस सिलसिले में और भी छापे मारे जाएंगे.

Table of Contents

You cannot copy content of this page