रिहान कोहाड़ और आरव जेफ़ की युगल जोड़ी ने 268 रन की साझेदारी से दिलाई जेबी स्पोर्ट्स अकादमी को ट्राई सीरीज क्रिकेट मैच में विजय

Font Size
  • गुरुग्राम के सेक्टर 56 की फ्लोरेन्स अकादमी में खेला गया था मैच

गुरुग्राम, 20 दिसम्बर। आरव जेफ और रिहान कोहाड़ की युगल जोड़ी की साझेदारी ने जेबी स्पोर्ट्स अकादमी को कुलदीप दीवान अकेडमी पर 147 रनों से जीत दिलाई। गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित फ्लोरेंस अकादमी में जेबी स्पोर्ट्स तथा कुलदीप दीवान अकादमी के बीच अंडर 12 वर्ष लड़कों का ट्राई सीरीज क्रिकेट मैच खेला गया था।


अंडर 12 वर्ष के लड़कों की जेबी स्पोर्ट्स एकेडमी तथा कुलदीप दीवान क्रिकेट अकादमी की टीमों के बीच 40 -40 ओवर का मैच रखा गया था। इस मैच में जेबी स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 339 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए कुलदीप दीवान अकादमी की टीम 35.5 ओवर में ही 192 रन बनाकर सिमट गई। इस टीम के केवल पूरब ने शतक लगाया लेकिन बाकी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।


जेबी स्पोर्ट्स की टीम को विजय दिलाने का श्रेय गेंदबाज आरव जेफ तथा बल्लेबाज रिहान कोहाड़ को दिया गया। शुरू में जेबी स्पोर्ट्स की टीम के बल्लेबाज चल नहीं पाए और टीम लड़खड़ा गई थी। मात्र 49 रन के स्कोर पर ही उसके 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद आरव क्रीज पर आए और उन्होंने डिफेंसिव खेलते हुए संयम से बल्लेबाज रिहान का पूरा साथ दिया।

रिहान कोहाड़ और आरव जेफ़ की युगल जोड़ी ने 268 रन की साझेदारी से दिलाई जेबी स्पोर्ट्स अकादमी को ट्राई सीरीज क्रिकेट मैच में विजय 2

रिहान ने अविजित रहते हुए 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से शानदार 210 रन बनाए जबकि क्रीज पर उसका साथ दे रहे आरव ने 4 चौकों के साथ अविजित 32 रन बनाए । दोनों के बीच 268 रन की मज़बूत सांझेदारी रही, जिसकी वजह से ही जेबी स्पोर्ट्स की टीम विरोधी टीम पर जीत दर्ज कर पाई। आरव ने 8 ओवर में 20 रन देकर विरोधी टीम का एक बहुमूल्य विकेट लिया, जिसके बाद वह पूरी टीम धराशायी होती चली गई। रिहान मैन ऑफ़ द मैच और आरव जेफ इस मैच का मोस्ट इकोनॉमिकल बोलर अर्थात सबसे कम रन देने वाला गेंदबाज बने ।


मैच के स्कोर इस प्रकार रहे—


जेबी स्पोर्ट्स– 40 ओवर में 8 विकेट पर 339 रन, रिहान कोहाड़ (210) नॉट आउट, आरव जेफ (32), कुश गौड़ (53 देकर 4 विकेट लिए ),
कुलदीप दीवान अकादमी – 35.5 ओवर में 192 रन पर सभी आउट, पूरब (100), यथार्थ शर्मा (42 रन देकर 4 विकेट लिए), व्योम सिंह ( 26 रन देकर 2), नमन ठाकुर (43 रन देकर 2 विकेट लिए), आरव जेफ (20 रन देकर 1विकेट)।

You cannot copy content of this page