एसोचैम के साढ़े चार लाख उद्यमियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा ?

Font Size

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसोचैम के स्थापना सप्ताह 2020 समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 100 सालों से आप सभी देश की Economy को, करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने में जुटे हैं। इसलिए आज वो समय है, जब हमें प्लान भी करना है और एक्ट भी करना है। हमें हर साल के, हर लक्ष्य को Nation Building के एक Larger Goal के साथ जोड़ना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को सैंटनरी अवार्ड से सम्मानित किया।

एसोचैम के साढ़े चार लाख उद्यमियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा ? 2

साढ़े चार लाख से अधिक एसोचैम के सदस्य जो डिजिटल माध्यम से इस समारोह से जुड़े हुए थे को अपने संबोधन में उन्होंने आह्वान किया कि अब आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के लिए आपको पूरी ताकत लगा देनी है।इस समय दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रही है। नई टेक्नॉलॉजी के रूप में Challenges भी आएंगे और अनेक solutions भी।

उनका कहना था कि आने वाले 27 साल भारत के Global Role को ही तय नहीं करेंगे, बल्कि ये हम भारतीयों के Dreams और Dedication, दोनों को टेस्ट करेंगे। ये समय भारतीय इंडस्ट्री के रूप में आपकी Capability, Commitment और Courage को दुनिया भर को दिखा देने का है।

पीएम मोदी ने आगाह किया कि हमारा चैलेंज सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है। बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पूर्व की सरकारों के जमाने में उद्योग जगत को लेकर बरती गई नकारात्मक शैली की याद दिलाते हुए कहा कि एक जमाने में हमारे यहां जो परिस्थितियां थीं, उसके बाद कहा जाने लगा था- Why India. अब जो Reforms देश में हुए हैं, उनका जो प्रभाव दिखा है, उसके बाद कहा जा रहा है- ‘Why not India’। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नया भारत, अपने सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ा रहा है। और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैन्युफेक्चरिंग पर हमारा विशेष फोकस है। मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए हम निरंतर Reforms कर रहे हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि देश आज करोड़ों युवाओं को अवसर देने वाले Enterprise और Wealth Creators के साथ है। उन्होंने यह कहते हुए इनोवेशन पर ध्यान दिलाया कि निवेश का एक और पक्ष है जिसकी चर्चा आवश्यक है।ये है रिसर्च एंड टेवलपमेंट- R&D, पर होने वाला निवेश।भारत में R&D पर निवेश बढ़ाए जाने की जरूरत है।

उनका कहना था कि 21वीं सदी की शुरुआत में अटल जी ने भारत को highways से connect करने का लक्ष्य रखा था। आज देश में Physical और Digital Infrastructure पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टाटा ग्रुप के चेयरमैन व उद्योग जगत के रोलमॉडल रतन टाटा को टाटा समूह के औद्योगिक योगदान के लिए सर्वोच्च पुरस्कार एसोचैम सेंटेनरी अवार्ड से सम्मानित किया।

समारोह को एसोचैम के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी की प्रभावी कार्यशैली और कोरोना महामारी के दौरान चुनौती का डट कर सामना करने के लिए जमकर प्रशंसा की।

एसोचैम के साढ़े चार लाख उद्यमियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा ? 3

इस अवसर पर टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने भी देश को दमदार नेतृत्व प्रदान करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी कभी भी चुनौतियों से भागते नहीं हैं बल्कि उनके निराकरण के लिए अथक कोशिश करते हैं। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत को मजबूती से आगे बढ़ाने की उनकी कोशिश की सराहना की।

You cannot copy content of this page