फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 2600 करोड़

Font Size

इंटर डिपार्टमेंटल  कोओरडीनेसन कमेटी की बैठक 

धर्मेन्द्र यादव 

फरीदाबाद :  फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटिड के तहत फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इंटर डिपार्टमेंट कोडिनेशन कमेटी की मीटिंग नगर निगम सभागार में हुई. इस बैठक में गुरुग्राम के मण्डलायुक्त डी सुरेश के अलावा नगर निगम की कमिश्नर एवम फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटिड की सीईओ सोनल गोयल के अलावा फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर डा0 चन्द्रशेखर, पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी, प्रशासक हुड्डा यशवेन्द्र सिंह के इलावा स्वास्थ्य, रेलवे, राज्य परिवहन प्राधिकरण, राज्य परिवहन, बिजली निगम सहित अनेकों विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में फरीदाबाद को सन 2019 – 20 तक स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी.

 फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटिड के तहत फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इंटर डिपार्टमेंट कोडिनेशन कमेटी की मीटिंग हुई. जिसमे गुरुग्राम के मण्डलायुक्त डी सुरेश के अलावा नगर निगम की कमिश्नर एवम फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटिड की सीईओ सोनल गोयल के अलावा फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर डा0 चन्द्रशेखर सहित अनेकों विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में फरीदाबाद को सन 2019 – 20 तक स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी.

नगर निगम की कमिश्नर एवम फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटिड की सीईओ सोनल गोयल ने बताया की स्मार्ट सिटी को लेकर आज इंटर डिपार्टमेंट कोडिनेशन कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमे गुरुग्राम के मंडलायुक्त के अलावा तमाम विभागों के अधिकारियों से फरीदाबाद को सन 2019 – 20 तक स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया की मई 2016 में फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इसका चयन किया गया था.

इसको लेकर दो बार चंडीगढ़ में मीटिंग हो चुकी है और आज गुरुग्राम के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गयी थी इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किस तरह इस पर काम किया जाए उन्होंने बताया की स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 2600 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है जिसमे केंद्र और स्टेट का योगदान रहेगा। उन्होंने बताया की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से सुझाव लिए गए है.

 

क्योंकी स्मार्ट सिटी का काम पूरा करने के लिए वर्ष 2019 – 20 की समय अवधि तय की गयी है और इसी अवधि में सभी कामो को मूर्तरूप देते हुए फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का काम पूरा करना है. उन्होंने बताया की इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए अलग अलग क्षेत्रो के तजुर्बेकार लोगो को शामिल किया जाएगा और हमारा लक्ष्य है की फ़रवरी तक स्मार्ट सिटी का बेसिक ढांचा तैयार हो जाए तांकि उसके बाद काम शुरू हो सके. उन्होंने विश्वास जतलाया की आगामी फ़रवरी तक पूरी टीम सेट हो जायेगी।
>

You cannot copy content of this page