-समाजसेवी संस्था एक आवाज ने विधायक सुधीर सिंगला को सौंपा ज्ञापन
-विधायक ने सभी मांगों पर विचार कर अमल कराने का दिया आश्वासन
गुरुग्राम। वैसे तो महाभारत कालीन शहर गुरुग्राम बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां गुरू द्रोणाचार्य द्वारा कौरवों, पांडवों को शिक्षा-दीक्षा दी गई। वहीं यहां पर प्रसिद्ध श्रीशीतला माता मंदिर भी है, जो कि देश के कई राज्यों के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। इतना महत्वपूर्ण शहर होने के बाद भी शहर में श्री शीतला माता के नाम से कोई द्वार तक नहीं है। वहीं माता रोड पर कई तरह की समस्याएं भी हैं। इन दोनों विषयों को लेकर शनिवार को सामजिक संस्था “एक आवाज संस्था” ने गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को ज्ञापन सौंपा।
विधायक सुधीर सिंगला को दिए गए ज्ञापन में एक आवाज संस्था की ओर से कहा गया है कि विश्व प्रसिद्ध माता शीतला मंदिर जहां पूरे भारतवर्ष से श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने ही रोड टूटी हुई है, जिसके कारण श्रद्धालुओं और यातायात की आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो जलभराव की कारण दुर्घटना भी हो सकती है। सड़क के बीच में डिवाइडर्स पर पौधारोपण की दौरान यह भी देखा गया कि डिवाइडर पर अत्यधिक कूड़ा करकट डला होने की वजह से उनका वाटर लेवल खराब हो गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इससे लगाए गए पौधों के बड़े होने में परेशानी होगी। क्योंकि लेवल ठीक नहीं होने के कारण उनमें ठीक से पानी नहीं दिया जा रहा। अत: यदि वहां से कूड़ा करकट हटवा दिया जाए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि श्रीशीतला माता मंदिर के मार्ग पर ना तो रेलवे स्टेशन, ना पालम विहार और ना ही लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक की तरफ से आने पर कोई प्रवेश द्वार है। इसलिए गुरुग्राम में इस बड़े आस्था का केंद्र मंदिर के लिए द्वार का निर्माण कराया जाए।
संस्था की ओर से विधायक को बताया गे कि मार्ग के बीच डिवाइडर पर बिजली विभाग ने खंभे डाल रखे हैं, जिससे परेशानी होती है। उन्हें हटवाया जाए। मार्ग पर 4-5 साल बीत जाने के बाद भी आज तक डिवाइडर पर पेंट नहीं किया गया है। सीआरपीएफ कैम्प चौक पर एक गहरे सीवर का ढक्कन टूटा हुआ है। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। सड़क पर कई स्थान पर अवैध कब्जा है। जिसकी वजह से आधे मार्ग पर अवैध पार्किंग होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है।
सदस्यों ने बताया कि यहां पर स्ट्रीट लाइट की पूर्ण व्यवस्था न होने की कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इस रोड पर बने डिवाइडर्स पर जेबरा पेंट नहीं हैं, जिसके कारण वाहनों को रात में ड्राइविंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। संस्था ने इस रोड पर 30 अगस्त से लेकर अब तक करीब 400 पौधे लगाए हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मांग पत्र पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जनहित में इन मांगों को पूरा किया जाएगा।