कई बार शिकायतों के बावजूद भी नहीं चेता जुरहरा ग्राम पंचायत प्रशासन

Font Size

संक्रमण से आमजन का हुआ बेहाल

जुरहरा, ( भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा कस्बे में ग्राम पंचायत प्रशासन जुरहरा की उदासीनता के चलते सरकारी अस्पताल के सामने वाली गली व गर्ल्स स्कूल वाली गली में काफी लंबे समय से पानी की निकासी नहीं होने से नालियों का गंदा पानी जमा हुआ पड़ा है जिसमें मच्छर व बदबू से संक्रमण फैल रहा है जिससे मौहल्लेवासी व राहगीर काफी परेशान हैं लेकिन कई बार शिकायतों के बावजूद भी ग्राम पंचायत प्रशासन जुरहरा के द्वारा इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


जानकारी के अनुसार जुरहरा कस्बे के सरकारी अस्पताल के सामने वाली गली व गर्ल्स स्कूल वाली गली में पानी की निकासी नहीं होने से काफी समय से नालियों का गंदा पानी मुख्य रास्ते में जमा हुआ पड़ा है जिसमें मच्छर व सड़ांध मार रही है जिससे आमजन में संक्रमण फैल रहा है लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं बल्कि एक लंबे अरसे से विकराल बनी हुई इस समस्या की लगातार अनदेखी कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है

मौहल्ले वासियों ने बताया कि समस्या के बारे में कई बार उपखंड अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक समस्या के बारे में किसी के भी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे न केवल मोहल्ले वासियों को बल्कि इन रास्तों से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

You cannot copy content of this page