ग्राम पाई में जुरहरा-कामां रोड पर कई दिनों से भरा हुआ है पानी

Font Size

वाहन चालकों को हो रही है परेशानी

जुरहरा, (भरतपुर ) रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा-कामां रोड पर गांव पाई में मुख्य सड़क पर नालियों का गंदा पानी कई दिनों से भरा हुआ है जिससे इस स्थान पर वाहन चालकों, राहगीरों खासकर बाइक चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है।


मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा-कामां रोड पर ग्राम पाई में नौगावां वाले अड्डे पर पानी की निकासी नहीं होने से मुख्य सड़क पर गंदा पानी जमा हुआ पड़ा है जिससे वाहन चालकों खासकर मोटरसाइकिल सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व कई बाइक सवार उक्त पानी में गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक पानी को निकलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

You cannot copy content of this page