नई व्यवस्था के तहत ही होंगी रजिस्ट्रीयां ,सॉफ्टवेयर में दी जा रही हैं जानकारी

Font Size

गुडग़ांव, 31 अगस्त : पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रजिस्ट्रीयों में हुई अनियमितताओं को लेकर रजिस्ट्री कराने पर रोक लगा दी
थी। प्रदेश सरकार ने गत सप्ताह इस आशय की जानकारी दी थी कि जल्दी ही प्रदेश में रजिस्ट्रीयां कराने का कार्य शुरु करा दिया जाएगा। लोग भी
कयास लगा रहे थे कि सोमवार से प्रदेश में शुरु हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब रजिस्ट्री कराने के लिए एक-2 दिन प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।


बताया जाता है कि प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्री कराने के लिए नई व्यवस्था शुरु करने का मन बनाया है। कृषि योग्य भूमि के टुकड़ों मे, अवैध
रजिस्ट्री रोकने व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के सब रजिस्टार के नाम व
उनके मोबाइल नंबर नई व्यवस्था के तहत फीड करने का कार्य किया जा रहा है।


जिला राजस्व अधिकारी का भी कहना है कि विभाग द्वारा सब रजिस्टार का नाम व मोबाइल नंबर मांगे जा रहे हैं। इस कार्य के पूरा होने के बाद ही
रजिस्ट्रीयां शुरु की जा सकेंगी। उधर रजिस्ट्रीयां कराने वाले भी रजिस्ट्री खुलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि
लॉकडाउन के दौरान जो रजिस्ट्रीयां की गई थी, उनमें अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर प्रदेश सरकार ने गत 22 जुलाई से रजिस्ट्रीयों पर रोक लगा दी थी।


माना जा रहा था कि 17 अगस्त से तहसीलों में फिर से रजिस्ट्री शुरु कर दी जाएंगी, लेकिन नई व्यवस्था वाला कार्य पूरा नहीं हो सका है। नए सॉफ्टवेयर में कई जानकारियां फीड होने के बाद ही शीघ्र ही रजिस्ट्रीयां कराने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा बताया जाता है।

You cannot copy content of this page