जुरहरा, (भरतपुर ) रेखचन्द्र भारद्वाज: क्षेत्र के गांव सहेडा मे घरों में बरसात का पानी भर जाने से एक मकान भरभरा कर गिर गया. इसके मलबे में दबने से घर में रखा अनाज व घरेलु सामान नष्ट हो गया. मकान मालिक का परिवार हादसे में बाल-बाल बच गया। मकान के गिरने की सूचना पर एसडीम कामां, तहसीलदार कामां, नायब तहसीलदार जुरहरा व जुरहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भारी बरसात के चलते उप तहसील के गांव सहेडा, नगला चाहरा, नगला भोंगरा, नंगला दांदू, नौनेरा, पथवारी सहित दर्जनों गांवो में कई कई फुट पानी भरा हुआ है. फसलें खराब होने के कगार पर हैं। ग्रामीण कई बार प्रशासन से पंपसेट लगवा कर पानी निकलवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं हो सका है।
वहीं कामां क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक के बरसात के चलते गांव में भरे पानी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते रविवार दोपहर को बरसात होने के बाद गांव सहेड़ा के बाहर निचली बस्ती में भी पानी भर गया जिसके चलते हरगुण फौजी का मकान भरभराकर गिर गया।
घटना के दौरान मकान में रहने वाला परिवार बाल-बाल बचा व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला. वहीं मकान के मलबे में दबने से घर में रखा अनाज, घरेलु सामान नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा मीणा, नायब तहसीलदार बृजेश मीणा, हल्का पटवारी व गिरदावर व जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और धराशायी हुए मकान में नुकसान का जायजा लिया।