हार्ट अटैक से जयललिता की तबियत बिगड़ी,पुलिस अलर्ट

Font Size

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की तबीयत रविवार शाम एक बार फिर बिगड़ गई। जयललिता को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें अपोलो अस्पताल के सीसीयू में रखा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। जयललिता खराब स्वास्थ्य के चलते 22 सितंबर से चेन्नई में अपोलो अस्पताल में भर्ती है।इस बीच तमिलनाडु के डी जी पी ने सभी जिले के पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की छुट्टी रद्द करते हुए अगले आदेश तक अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए है.

अपोलो अस्पताल के बाहर जयललिता के समर्थकों की भारी भीड़ जमा है।लोग उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. अस्पताल की और से यह दावा किया गया है कि उनके ईलाज में बेस्ट डाक्टरों की टीम लगी हुयी है.

इससे पहले आज एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने जललिता के स्वास्थ्य की जांच की और इस बात की पुष्टि की कि दो महीने अस्पताल में रहने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।

पार्टी प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा, ‘एम्स के चिकित्सकों ने कल अस्पताल का दौरा किया और उनके (जयललिता के) स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्होंने अच्छी खबर बताई कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।’ टीम में डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. जी. खिलनानी, प्रोफेसर ऑफ एनेस्थोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर के डॉ. अंजन त्रिखा और डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी के डॉ. नीतीश नायक शामिल थे। 68 वर्षीय अन्नाद्रमुक सुप्रीमो को 22 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से यह दल दौरा करता रहा है।

पोन्नियन ने कहा कि मुख्यमंत्री ‘शारीरिक व्यायाम’ कर रही हैं और उनका ‘फीजियोथेरेपी’ चल रहा है। वह खुद से खाना खा रही हैं और सरकार तथा पार्टी मामलों में निर्देश भी दे रही हैं।

You cannot copy content of this page