कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 77,266 नए मामले, अबतक 61,529 मरीजों की मौत

Font Size

नयी दिल्ली,28 अगस्त एएनएस । भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए। वहीं शुक्रवार तक 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.28 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत हो गई है। 


आंकड़ों के अनुसार देश में अब 7,42,023 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.90 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे और 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,01,338 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

यूपी में कोरोना के 5447 नए मामले, संख्या 2 लाख 13 हजार पार


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 52 हजार को पार कर गई है। वैश्विक महामारी की चपेट में आकर प्रदेश में अभी तक करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है।


शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5447 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 13 हजार 824 तक पहुंच गई है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में 1 लाख 57 हजार 879 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 के 52 हजार 651 मरीज उपचाराधीन हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के कारण 3294 लोगों की मौत हुई है।

You cannot copy content of this page