Font Size
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की एक राज्य सभा सीट के लिए उप चुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट हाल ही में अमर सिंह के देहांत के बाद खाली हुई थी। उनका कार्यकाल 4 जुलाई 2022 तक था।
उप चुनाव कार्यक्रम का व्योरा के –
अधिसूचना जारी होने की तिथि
25 अगस्त, 2020 (मंगलवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि
01 सितंबर, 2020 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच
2 सितंबर, 2020 (बुधवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
4 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि
11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)
मतदान की अवधि
सुबह 09:00 से शाम 04:00 बजे तक
मतगणना
11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार)शाम 05:00 बजे तक
तिथि जिसके पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी
14 सितंबर, 2020 (सोमवार)
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए व्यवस्था बनाते समय कोविड-19 से सम्बंधित रोकथाम के उपायों का पालन किया जायेगा।