संत श्री रविदास मंदिर प्रांगण में पौधा लगाकर की गई वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

Font Size

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज : कस्बे में स्थानीय भाजपा नेता विनोद मानवी के द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को कस्बे के सन्त श्री रविदास मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई. इसके साथ ही कस्बे में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाने वाले पौधों का पालन करने का भी संकल्प लिया गया।

स्थानीय भाजपा नेता विनोद मानवी ने बताया कि जुरहरा कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के अभियान के तहत उनके द्वारा 51 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. इस ख़ास अभियान के तहत उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पौधों का वितरण कर उन्हें लगाने व उनका पालन-पोषण करने का दायित्व सौंपा. उन्होंने कहा कि आम तौर पर पौधारोपण के बाद उनकी देखरेख नहीं की जाती है. इससे पौधे में अपेक्षा के अनुरूप वृद्धि नहीं होती है और प्रदुषण नियंत्रण का लक्ष अधूरा रह जाता है. इस लिए ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाने को हाथ बढाया है. पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक इस अभियान का आरम्भ इलाके के धार्मिक व सामाजिक स्थलों से किये जाने का निर्णय लिया गया.  इसी दृष्टिकोण से रविवार को कस्बे के संत श्री रविदास मंदिर परिसर में पौधा रोप कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य, महेन्द्र रहेला, रामपाल पाई, सुन्दर सिंह भास्कर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page