श्मशान भूमि में हुआ एक सौ वृक्षों का रोपण

Font Size

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा कस्बा क्षेत्र के गांव बामनी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जुरहरा मंडल के महामंत्री प्रेमचंद बामनी के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा लुपिन फाउंडेशन कामां की ओर से दिए गए एक सौ पेड़ों को गांव की शमशान भूमि में लगाया गया।

गांव की शमशान भूमि में पेड़ लगाने के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पानी बचाओ, बिजली बचाओ, पेड़ लगाओ का संकल्प लेते हुए श्मशान भूमि में उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों का पालन-पोषण करने का भी संकल्प लिया गया।

श्मशान भूमि में हुआ एक सौ वृक्षों का रोपण 2भारतीय जनता पार्टी मंडल जुरहरा के महामंत्री प्रेमचंद्र बामनी ने बताया कि लुपिन फाउंडेशन कामां की ओर से उनके गांव के लिए 100 पेड़ प्राप्त हुए जिनको गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गांव के श्मशान में लगाया गया साथ ही पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ का भी संदेश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवदत्त शर्मा, दीपचंद शर्मा, संदीप भारद्वाज, मोहित, सुरेश बघेल, नरेश बघेल, बबलू जाटव, करण सिंह जाटव मोहन श्याम शर्मा, गोलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page