कोरोना वॉरियर व श्रेष्ठ विद्यार्थियों का विधायक ने किया सम्मान

Font Size

-विधायक सुधीर सिंगला ने अपने कार्यालय में किया सम्मानित
-गुडग़ांव विकास मंच की ओर से किया गया आयोजन
-सभी सम्मानित होने वालों को विधायक ने दी बधाई


गुरुग्राम। विद्यार्थी शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने साथ देश के भविष्य के भी मजबूत स्तंभ के रूप में खुद को तैयार कर रहे हैं। इसी के साथ कोरोना वॉरियर भी देश की सेवा में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।स्वास्थ्यकर्मियों का इस श्रेणी में अग्रणी नाम है। यह बात गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने यहां शमा पर्यटक केंद्र के सामने अपने कार्यालय में कोरोना वॉरियर और श्रेष्ठ विद्यार्थियों का सम्मान करने के दौरान कही।

कोरोना वॉरियर व श्रेष्ठ विद्यार्थियों का विधायक ने किया सम्मान 2

कोरोना वॉरियर और विद्यार्थियों के सम्मान का यह आयोजन गुडग़ांव विकास मंच की ओर से किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुधीर सिंगला और कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिल भारतीय चौरासिया ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा एडवोकेट उपस्थित हुए। गुडग़ांव विकास मंच के सचिव अजय शर्मा के मुताबिक इस सम्मान समारोह में कोरोना वॉरियर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्स पूनम सहराय को विधायक सुधीर सिंगला ने सम्मानित किया।

विधायक ने उनके कार्य को सेल्यूट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में आप तो फ्रंट लाइन के योद्धा हैं। आपके कार्य और समर्पण से ही आज देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रुद्राक्ष शर्मा, सिमरन यादव, पार्थ यादव, अंश भारद्वाज, पुलकित शर्मा, काजल डूडेजा, पलक यादव, प्रिया सैनी, सलोनी सैनी, मुस्कान भारद्वाज, मुस्कान यादव, दीप्ति यादव, अरविंद, उर्वशी, अभिषेक शर्मा, अर्पिता, खुशी कटारिया, ऋषभ गर्ग, रूपेश सिंह, ऋषभ कौशिक, जतिन शर्मा, रितिका वत्स, सृष्टि मांगलिक, पूनम, नेहा लोहिया, प्राची यादव, खुशबू, प्रिया गुप्ता, पिया गुप्ता, अभय चौहान, ईशा, सबल कालिम, ऋषभ गर्ग, कोमल गुलाटी, गौरव के अलावा टीचर कीर्ति मदान, सीमा यादव, मीना रोज, प्रतिभा, धर्मेंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया।

कोरोना वॉरियर व श्रेष्ठ विद्यार्थियों का विधायक ने किया सम्मान 3


एकलव्य की तरह गुरू के प्रति रहें समर्पित: विधायक
अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमें एकलव्य की भांति अपने गुरु के प्रति समर्पित रहना चाहिए। क्योंकि गुरु ही जीवन में सच्चा मार्गदर्शक होता है। सुरेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि छात्र जीवन ही एक ऐसा जीवन है। जिसमें व्यक्ति अपनी आजादी से आगे बढ़ सकता है। जिसमें एक नेतृत्व और मार्गदर्शक की जरूरत है। हमें केवल किताबी ज्ञान के अलावा सांसारिक ज्ञान को भी प्राप्त करना है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य को भी सराहा और कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई इनके दम पर भी लड़ी जा रही है।

कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में अब तक 273 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा चुका है। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। आज भी एक कोरोना योद्धा के साथ श्रेष्ठ 36 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मिसेज हरियाणा रितु कटारिया, नगर पालिका फर्रूखनगर की पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, कुलदीप शर्मा एडवोकेट, नरेंद्र भारद्वाज, जतिन भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page