धनकोट और बजघेरा गांव में एसटीपी प्लांट के निर्माण को मिली मंजूरी

Font Size

गुरूग्राम 8 जुलाई । गुरूग्राम जिला के दो गांवों में दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण होगा। इनके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बनाये जाने वाले 2 एस टी पी में से एक एसटीपी गांव धनकोट में और दूसरा बजघेडा गांव में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम के गांव धनकोट में 2 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के निर्माण पर खर्च सरकार करेगी जबकि बजघेडा में बनाए जाने वाले एसटीपी के निर्माण का खर्च संबंधित ग्राम पंचायत वहन करेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम के गांव धनकोट में बनाए जाने वाले एसटीपी का निर्माण विकास एवं पंचायत विभाग के जमा कार्य के रूप में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण करवाएगा जिस पर 785.16 लाख रूपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत कार्य योजना के अनुसार यह कार्य 31 दिसंबर, 2020 को पूरा होगा।

You cannot copy content of this page