नई दिल्ली, 25 जून । सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं व 12 वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। यह जानकारी आज सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई। सीबीएसई ने छात्रों को यह विकल्प भी दिया है कि वे कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह छात्रों को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के विकल्प देने पर विचार करे। इस पर अदालत ने सीबीएसई बोर्ड से जवाब मांगा है। मामले पर कल यानी 26 जून को फिर से सुनवाई होगी। इसके साथ कोर्ट ने सीबीएसई से यह भी पूछा है कि इन दोनों वर्गों का परीक्षा परिणाम कब घोषित किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी जानना चाहा कि आने वाले समय में परीक्षा आयोजित करने को लेकर निर्णय केंद्र की एजेंसी लेगी या राज्य सरकार ? इस पूरे मामले पर कोर्ट ने विस्तृत प्रारूप रखने को कहा है. संभव है कल की सुनावाई में सीबीएसई की ओर से विस्तार से इस बारे में बताया जाएगा तभी अंतिम निर्णय आएगा.