नई दिल्ली, 17 जून एएनएस। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना की बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। देश में इसको लेकर लगातार उच्चस्तरीय बैठकों का दौर चल रहा है। कुछ देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक की। इस बीच बुधवार को भारत और चीन के बीच गलवान घाटी को लेकर मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई लेकिन यह बेनतीजा रही।
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभी फौरन हटने या स्थिति में परिवर्तन में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। आने वाले दिनों में और ज्यादा बातचीत हो सकती है।
इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्षीय वांग यी के बीच लद्दाख में सैनिकों के बीच हिंसक झड़प को लेकर फोन पर बात हुई। विदेश मंत्री ने साफतौर पर उन्हें कह दिया कि चीन की तरफ से प्लानिंग कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस अप्रत्याशित एक्शन का द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर होगा।