पीएम मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक समाप्त, अमित शाह से अलग की बैठक

Font Size

नई दिल्ली। भारत चीन संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बेहद संवेदनशील मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की।इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए।

अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया नही आई है। इस बैठक में क्या निर्णय लिया गया इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। खबर है कि पीएम इस बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुफ्तगू कर रहे हैं। यह अहम बैठक अभी जारी है।

उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार देर रात तक कुछ बयान जारी कर सकती है अन्यथा बुधवार सुबह इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करेगी।

माना जा रहा है कि अगला 48 घंटा बेहद संवेदनशील है। दूसरी तरफ सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि सेना देश की सीमाओं की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है। बेहद सधा हुआ यह बयान अभी सावधानी से दिया गया लगता है जिसमे भारत की सेना या भारत सरकार अपनी अगली कार्रवाई का संकेत नहीं देना चाह रही है।

You cannot copy content of this page