गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के 183 नए केस मिले : नगर निगम के जोन 3 में 50 नए मरीज

Font Size

गुरुग्राम :   स्वास्थ्य विभाग ने जिला में आज कोविड-19 वायरस से संक्रमित 183 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है.  अब यहां कुल पॉजिटिव मामले की संख्या 3125 हो गई.  आज सबसे अधिक नगर निगम के जोन 3 में 50 नए केस मिले हैं जबकि निगम के जोन 1 और 2 में 45 – 45 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.  निगम के जोन 4 में 22 मामले मिले,  पटौदी ब्लॉक में 14 व्यक्ति पॉजिटिव मिले , फर्रुख नगर  से चार व्यक्ति जबकि सोहना ब्लॉक से भी तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.  सुखद खबर यह है कि आज 1 दिन में 511 मरीजों के ठीक होने का दावा किया गया है. 

 

स्वास्थ विभाग की ओर से जारी गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज एक बार फिर कोविड-19 संक्रमित 183 नए व्यक्ति मिलने से जिला में संक्रमण की रफ्तार अब भी तेज होने के संकेत हैं.  गुरुग्राम नगर निगम के जोन एक में सबसे अधिक 1038 पॉजिटिव केस हो चुके हैं जबकि जॉन दो में 878 जॉन 3 में 755 और जॉन चार में 528 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं.  ग्रामीण क्षेत्रों में से पटौदी ब्लॉक में अब तक 115 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए जबकि फरुखनगर में भी 111 और सोहना ब्लॉक में 52 लोग संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

 

 स्वास्थ विभाग ने बताया है कि जिले में विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या 4951 है जबकि संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या 1716 है.  अब तक 25118 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 20113 व्यक्ति निगरानी की अवधि को पार कर चुके हैं और 5005 व्यक्ति अभी भी संक्रमण की आशंका की दृष्टि से निगरानी में रखे गए हैं.

 

 जांच को लेकर अक्सर सवाल उठता रहता है.  स्वास्थ्य भागने गुरुग्राम में अब तक 19268 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजने की जानकारी दी है जिनमें से 15641 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और 3477 व्यक्तियों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है.स्वास्थ विभाग के अनुसार अभी 150 ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है .

 

जिले में रिकवरी रेट को लेकर भी लोग आशंकित रहते हैं लेकिन स्वास्थ विभाग ने अपनी रिपोर्ट में अब तक कुल 1775 मरीजों के इस संक्रमण से बाहर होने की जानकारी दी है जबकि 1702 व्यक्ति वर्तमान में एक्टिव पर्सन के रूप में उपचाराधीन हैं.

 

 गुरुग्राम में इस संक्रमण के कारण अब तक कुल 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.  यहां 157 व्यक्ति डीटीएच में हॉस्पिटलाइज्ड है 364 व्यक्ति दी सीएचसी में हॉस्पिटलाइज्ड है जबकि 76 व्यक्ति जी सी सी सी  कोविड-19 सेंटर में हैं.  स्वास्थ विभाग का कहना है कि जिला में 1068 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं जो एसिंप्टोमेटिक मरीज हैं.  

You cannot copy content of this page