गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 9 स्थित राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस व रेडक्रॉस इकाइयों द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर वेबिनार का आयोजन कराया गया। इसमें 40 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। वेबैक्स मीट ऐप पर आयोजित इस वेबिनार में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से जुड़े डॉ॰ जयदीप कुमार शर्मा बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि आज हम कुल रक्त की आवश्यकता के 10% की पूर्ति भी नहीं कर पाते। दुखद है कि आज हम विश्व की युवा जनसंख्या का 11% भाग हैं जबकि सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले युवाओं की संख्या का 19% भाग भारतीयों का होता है। जिसका मुख्य कारण रक्त की अनुपलब्धता ही होता है ।
उन्होंने प्रतिभागियों को रक्त दाताओं की बड़ी श्रृंखला तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे भारत का स्वप्न देखें जहां रक्त की अनुपलब्धता के कारण किसी की भी मृत्यु ना हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यमन्यु यादव ने की। एनएसएस व रेडक्रॉस इकाइयों से जुड़े स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और सेवा के भाव की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साथ ही सफल आयोजन हेतु इकाइयों को बधाई दी।
इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं नियमित रक्तदान के लिए प्रख्यात डॉ प्रवीण सिंह ने भी प्रतिभागियों को संबोधित कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने इसकी उपयोगिता को विस्तार से बताया। एनएसएस और रेडक्रॉस का कार्यभार संभाल रहे डॉ ललिता गौड़, रोहित शर्मा एवं पलक ने भी प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
वेबीनार के दौरान एक सत्र जिज्ञासा समाधान हेतु रखा गया। इसमें मुख्य वक्ता डॉ जयदीप कुमार शर्मा ने कई प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में से पूनम कपूर, संजय कत्याल एवं वेणु उपस्थित रहे।